मंदिर के अंदर बनी मस्जिद, जहां कभी नहीं पढ़ी गई नमाज! जानें दिलचस्प कहानी

क्या आपने किसी ऐसी मस्जिद के बारे में सुना है, जिसमें कभी नमाज अदा नहीं की गई. ये बात आपको भले अटपटी लगे लेकिन ये सच है!

कहा जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण 16वीं सदी के क्रूर मुगल शासक औरंगजेब ने कराया था.

इस मस्जिद से एक और खास बात जुड़ी हुई है. दरअसल ये मस्जिद एक मंदिर परिसर के अंदर बनाई गई है.

ये मंदिर बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में स्थित है और इसका नाम मां ताराचंडी धाम है.

मंदिर के अंदर मस्जिद बनाने की कहानी भी दिलचस्प है. कहा जाता है कि औरंगजेब ने देश ​के विभिन्न राज्यों में स्थित मंदिरों को नष्ट करने का अभियान चलाया था. इस दौरान वह सासाराम के मां ताराचंडी धाम भी पहुंचा था.

बताया जाता है कि उसने मंदिर को तोड़ने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद हारकर उसने वहां यह मस्जिद बनवा दी.

निर्माण के बाद इस मस्जिद में लंबे समय से नमाज अदा नहीं की गई है. इसके पीछे इतिहासकार ये संभावना जताते हैं कि यह स्थान एक हिंदू धार्मिक स्थल है. इसलिए यहां नमाज नहीं अदा की गई.

ये भी संभावना जताई जाती कि यहां कभी नमाज अदा नहीं किए जाने का एक कारण मस्जिद की देखभाल और प्रबंधन की कमी हो सकती है. बहरहाल यह मस्जिद अभी भी एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित है.

मां ताराचंडी धाम की बात करें तो यह मंदिर हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. ऐसी मान्यता है कि मां की पूजा-अर्चना करने से सभी दुख-दर्द भाग जाते हैं और जिंदगी में सुख-समृद्धि आती है.