आखिर मरने के बाद क्यों आती है शरीर से बदबू? आइए यहां पर जानते हैं

शव से आने वाली दुर्गंध बहुत ही बेचैन करने वाली होती है. शरीर से प्राण के निकलने के बाद इसका पूरा सिस्टम काम करना बंद कर देता है.

ऐसे में मृत हो रही सेल्स से अजीब सी दुर्गंध निकलने लगती है.

इनसे एक एंजाइम निकलता है, जिसमें बैक्टीरिया और फंगस भी पैदा होने लगते हैं. इसी के चलते शरीर से दुर्गंध आना शुरू हो जाती है.

इसके अलावा मृत्यु के बाद शरीर में मौजूद जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं और शरीर के अंदरूनी अंगों को तोड़ना शुरू कर देते हैं. इससे भी बदबू पैदा होती है.

वहीं शरीर में मौजूद जीवाणु गैसों का निर्माण करते हैं, जैसे कि मिथेन, अमोनिया, और हाइड्रोजन सल्फाइड. ये गैसें बदबू का कारण बनती हैं.

मृत्यु के बाद शरीर का अपघटन (Decomposition) शुरू हो जाता है, जिसमें शरीर के अंगों का टूटना और गलना शामिल है. इससे भी बदबू आती है.

इन कारणों से मरने के बाद शरीर से बदबू आती है. यह बदबू शरीर के अपघटन की दर और शरीर में मौजूद जीवाणुओं की संख्या पर निर्भर करती है.