OMG! लगभग 10 महीने तक बिना रुके हवा में उड़ता है ये पक्षी, नहीं उतरता जमीन पर

क्या आपने कभी सोचा है कोई पक्षी बिना रुके लगभग 10 महीने या 1 साल तक उड़ सकता है?

Common Swifts ऐसा ही करते हैं वे यूरोप से अफ्रीका तक उड़ते हैं और फिर वापस आते हैं वो भी बिना जमीन पर कदम रखे. 

ये पक्षी इतने कमाल के होते हैं कि हवा में ही सबकुछ कर लेते हैं जैसे खाना और घोंसले के लिए सामान इकट्ठा करना. जमीन पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ती. 

स्विफ्ट्स के पंख बहुत लंबे और पैर छोटे होते हैं इसलिए वे सीधे जमीन से उड़ान नहीं भर सकते. उन्हें उड़ने के लिए थोड़ी ऊंचाई चाहिए होती है. 

वैज्ञानिकों ने जब इन पर नजर रखी तो पता चला कि ये अपनी लंबी यात्रा का 99% से ज्यादा समय हवा में बिताते हैं. 

एक और स्विफ्ट प्रजाति, अल्पाइन स्विफ्ट्स 200 दिन तक लगातार उड़ सकती है. 

स्विफ्ट्स हवा में उड़ते हुए छोट-छोटे कीड़े पकड़ते हैं इसलिए उन्हें लगातार उड़ते रहना पड़ता है. 

ट्रैकर्स का इस्तेमाल कर वैज्ञानिक ने पाया कि ये प्रवास काल के दौरान एक बार भी जमीन पर नहीं उतरते जिससे पता चलता है कि वे हवा में ही खाना खाते और सोते हैं. 

लगातार उड़ान भरने से स्विफ्ट्स बहुत तेज और फुर्तीले हो जाते हैं.