इस देश के लोग मौत के बाद शव की राख को मोती में संजोकर घर में सजाते हैं, जानें

एक जगह ऐसी परंपरा निभाई जाती है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं दक्षिण कोरिया की.

दक्षिण कोरिया में अंतिम संस्कार की कुछ ऐसी परंपराएं हैं जो सबसे हटकर है.

यहां पर जब किसी की मौत हो जाती है तो मृतक के परिजन उसके शव को जलाने के बाद

उसकी राख को अलग-अलग रंगों के मोतियों जैसे फिरोजी, गुलाबी या फिर काले रंग में संरक्षित कर लेते हैं.

इसके बाद उन मोतियों को कांच के बरतन में रखकर घर की खास जगह पर रख दिया जाता है.

दरअसल, इस तरह दक्षिण कोरिया के लोगों को लगता है कि मौत के बाद भी उनके प्रियजन उनके आसपास ही हैं.