क्या आपने सोचा है आखिर फैक्ट्रियों की छत पर क्यों लगी होती है ये टोकरी? जानें 

कई बार आपने भी गौर किया होगा कि कारखानों की छत पर गोल गोल घूमने वाले स्टील की टोकरी लगी होती है

लेकिन क्या आप जानते हैं फैक्ट्रियों के छतों पर लगे इन टोकरों को क्या कहा जाता है और इसे क्यों लगाया जाता है

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि फैक्ट्रियों की छत पर लगे गोल टोकरी को क्या कहा जाता है तो यहां पर जान लीजिए

आपको बता दें इसे टॉप एयर वेंटिलेटर, टर्बाइन वेंटिलेटर, रूफ एक्सट्रैक्टर, रूफ टॉप वेंटिलेटर के नाम से जाना जाता है

इसे फैक्ट्री, वेयरहाउस, स्टोर्स और रेलवे स्टेशन के परिसर में लगाया जाता है

ये उपकरण (Equipment) गर्म हवा को तेजी से बाहर निकालता है

यही कारण है कि इसे ज्यादातर फैक्ट्रियों में लगाया जाता है. ये फैक्ट्री के अंदर के धुएं को भी बाहर की ओर खींचता है

टर्बाइन वेंटिलेटर के कई फायदे होते हैं. यह गर्म हवा को बाहर निकालने के साथ बाहर की ठंडी हवाओं को अंदर खींचता है

इसके अलावा ये कारखानों या स्टोर के अंदर इकट्ठा होने वाली बदबू को भी बाहर करता है