दुनिया में प्रकृत का एक से एक नमूना देखने को मिलता है. इसमें कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें इंसानों ने कभी नहीं देखा होता है. 

आज हम आपको ऐसी ही एक अजीब नदी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका पानी हर मौसम में रंग बदलता रहता है. 

इस नदी के पानी का रंग अलग-अलग होता है. इस नदी में कई और भी खास बातें हैं आइए आपको बताते हैं.

कैनो क्रिस्‍टल्‍स कोलंबिया के सेरानिया डे ला मैकरेना नेशनल पार्क के अंदर बहती है. नदी 100 किलोमीटर से ज्‍यादा हिस्‍से में फैली हुई है. 

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस नदी के पानी का रंग कभी लाल, तो कभी पीला तो कभी नीला तो कभी हरा हो जाता है, इसलिए इस नदी को 'लिक्विड रेनबो' रिवर कहते हैं.

इस नदी का असली नाम कैनो क्रिस्टल्स है और ये कोलंबिया में स्थित है. यहां पर घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. 

बता दें कि यहां पर एक बार में 7 लोग से ज्यादा घूमने के लिए नहीं जा सकते और पूरे दिन में सिर्फ 200 लोग ही इस नदी को घूमने के लिए जाते हैं. 

अब इस नदी के रंग बदलने की बात करें तो बता दें कि ये नदी जून से लेकर नवंबर तक के महीने में ही अपना रंग बदलती है. 

अधिकतर दिनों में इस नदी के पानी का रंग हल्का लाल या फिर गुलाबी होता है. लेकिन कभी-कभी इस नदी का पानी हरा, नीला, पीला और बैंगनी रंग का भी होता है.

क्या है इसकी वजह दरअसल, इस नदी में क्लैवीगैरा नाम का पौधा होता है जिसकी वजह से नदी का रंग बदलते रहता है. इस पौधे से जैसे ही सूरज की रोशनी मिलती है वैसे ही इसका रंग हल्के लाल कलर का हो जाता है.