दुनियाभर में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं, जिन्हें काफी खतरनाक माना जाता है. इन एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करते वक्त पायलट की हालत खराब हो जाती है. 

वहीं खतरनाक एयरपोर्ट की लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश भूटान के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है.

भूटान एक ऐसा देश है जो भारत और चीन के बीच में है. भूटान एक पहाड़ी इलाका है, जहां 97 प्रतिशत पहाड़ ही है.

यह एयरपोर्ट लैंडिंग इतनी चुनौतीपूर्ण है कि सिर्फ 50 पायलट को ही इसे करने के लिए योग्य माना गया हैं और इजाजत दी गई हैं.

इससे पहले साल 2020 में सिर्फ 20 पायलट को ही इस एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की इजाजत दी गई थी.

पारो रनवे पर दोनों तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ है और बीच में रनवे है, जोकि 7,431 फीट लंबा है. जो विमानों के लिए उतरना मुश्किल बनाता है.  

भूटान की राजधानी थिम्पू समुद्र तल से 7,710 फीट की ऊंचाई पर है. वहीं पारो एयरपोर्ट इससे थोड़ा नीचे है, जिसकी ऊंचाई 7,382 फीट है. 

आपको बता दें पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सी कैटेगरी का एयरपोर्ट घोषित किया गया है, जिसका मतलब है कि इस रनवे पर वो ही पायलट जहाज उड़ा सकते हैं जिन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग हासिल की हो.

इस एयरपोर्ट पर पहाड़ होने के चलते मौसम बदलता रहता है और तेज हवाएं चलती है इसीलिए यहां सुबह में ही फ्लाइट चलती है.

साथ ही तेज हवाओं के चलते इस एयरपोर्ट पर रात को कोई फ्लाइट नहीं चलती है. कई फ्लाइट रद्द भी की जाती है और काफी देरी से भी चलती है.