ये है दुनिया की सबसे पुरानी शराब की बोतल, इसकी साल जानकर रह जाएंगे दंग

स्पायर वाइन बोतल दुनिया की सबसे पुरानी शराब की बोतल मानी जाती है.

ये बोतल जर्मनी के प्फाल्ज हिस्टोरिकल म्यूजियम में डिस्पले की गई है.

जानकारी के मुताबिक 1867 में एक रोमन जोड़े के कब्र से निकाला गया था.

उस वक्त ताम्बे का एक डिब्बा मिला है, जो 1700 वर्ष पुराना है.

उस वक्त 16 बोतलों में एकमात्र बोतल थी, जिसकी सील बची हुई थी.

इसमें शराब को रिजर्व करने के लिए ऑलिव ऑयल डाला गया था.

बता दें कि यह बोतल करीब 325 ई.सी. से 350 ई.सी. के बीच की है.