क्या आप जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने का ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया.

मिथुन चक्रवर्ती को  8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

74 साल के मिथुन चक्रवर्ती जिनको उनके डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. उनकी पहली फिल्म का नाम मृगया था.

पहली फिल्म के लिए ही मिथुन चक्रवर्ती को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं.

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने की खबर पद्म भूषण से सम्मानित होने के कुछ ही महीनों बाद आई है.

सम्मान स्वीकार करने के बाद उन्होंने कहा था, "मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने जीवन में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा.

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. वे हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता, गायक और निर्माता हैं.