चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 2 गर्भाशय (Uterus) वाली महिला ने दोनों गर्भों से एक-एक बच्चे को जन्म दिया है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट में बताया गया कि देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की एक चीनी महिला को रेयर कंडीशन का पता चला, जो दुनियाभर में सिर्फ 0.3% महिलाओं को ही होता है.

इस चीनी महिला का नाम ली है और उन्होंने सितंबर की शुरुआत में अपनी गर्भावस्था के 8वें महीने में ही एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है. 

जानकारी के अनुसार, ली के दोनों गर्भाशय पूरी तरह से विकसित हो गए थे, जिनमें अंडाशय (oviducts)और डिंबवाहिकाएं (Oviduct) शामिल थीं.

आमतौर पर दो यूट्रस वाली महिलाओं को प्रेगनेंट होने में तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन इस दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

डॉक्टरों का कहना है कि लाखों में एक तरह की ऐसी घटना होती है. इस दौरान महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 

डबल यूट्रस की समस्या जेनेटिक यानी जन्म से ही होती है. जब कोई भ्रूण (Fetus), गर्भाशय में होता है, तभी डबल यूट्रस की कंडीशन हो सकती है.

डबल यूट्रस वाली कई महिलाओं की सेक्‍स लाइफ हो या प्रेगनेंसी या फिर डिलीवरी नॉर्मल होती है लेकिन कई मामलों में मिसकैरेज, प्रीमैच्‍योर डिलीवरी और किडनी की समस्याएं बढ़ा सकती है.

ज्यादातर महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन कुछ लक्षण महसूस होने पर डबल यूट्रस की आशंका रहती है. 

जैसे अगर महिला को बार-बार गर्भपात यानी मिसकैरेज हो रहा है, अक्सर ज्यादा ब्लीडिंग होती है, पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द रहता है तो स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए.