देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा देश के मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं. 

वह साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और इस दौरान उन्होंने बिजनेस क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिजनेस टायकून रतन टाटा एक समय पर अपनी किस्मत बॉलीवुड में भी आजमा चुके हैं. 

साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की एक फिल्म में पैसे भी लगाए लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई. 

जिसके बाद वह फिल्म रतन टाटा की पहली और आखरी फिल्म साबित हुई. आइए बताते हैं ये फिल्म कौन सी थी .

दरअसल, विक्रम भट्ट ने अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु को लेकर रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'ऐतबार' डायरेक्ट की थी, जो 23 जनवरी 2004 को रिलीज हुई थी. 

इस फिल्म को रतन टाटा के इन्फोमीडिया फिल्म प्रोडक्शंस के तहत बनाया गया था. फिल्म की कहानी एक साइकोपैथिक लवर (जॉन अब्राहम) और उसकी प्रेमिका (बिपाशा बसु) पर बेस्ड थी. 

'ऐतबार' में अमिताभ बच्चन ने बिपाशा के पिता का रोल निभाया था. अमिताभ का रोल में फिल्म में अपनी बेटी बिपाशा को उसके साइकोपैथिक लवर से बचाना था.

रतन टाटा की निर्मित 'ऐतबार' फिल्म 1996 में आई अमेरिकन फिल्म 'फियर' से इंस्पायर्ड थी. यह फिल्म 9.50 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी. 

इस फिल्म ने भारत में 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 7.96 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. जिसके बाद अंत में यह फिल्म फ्लॉप हो गई.