क्या आपने कभी देखी 'नमक हराम की हवेली'? जानिए कहां पर है ये

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पर्यटन के अनेकों स्थल हैं, लेकिन आज हम यहां आपको अजब नाम से पहचानी जाने वाली एक हवेली के बारे में बताएंगे

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक हवेली को 'नमक हराम की हवेली' कहा जाता है

इस हवेली का नाम 'नमक हराम की हवेली' इसके मालिक भवानी शंकर खत्री की गद्दारी के कारण पड़ा

भवानी शंकर खत्री, पहले इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर के वफादार हुआ करते थे

कहा जाता है कि भवानी शंकर ने 19वीं सदी में अंग्रेजों का साथ दिया था, जिसके कारण मराठा सेना को हार का सामना करना पड़ा था

अंग्रेजों ने ये आलीशान हवेली भवानी शंकर खत्री को इनाम में दी थी

उस समय से ही इस हवेली को 'नमक हराम की हवेली' कहा जाने लगा. यहां से गुजरने वाले लोग 'नमक हराम' कहकर निकलते थे.

इस हवेली में आज भी कई किराएदार रहते हैं..यह सौ साल से भी ज्यादा पुरानी है.