ये है भारत का वो मंदिर, जहां मुस्लिम परिवार है पुजारी, जानें नाम

राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र में एक छोटा-सा गांव है, जिसका नाम बागोरिया है. बागोरिया गांव की ऊंची पहाड़ियों पर मां दुर्गा का एक प्राचीन मंदिर स्थित है

माता दुर्गा के इस मंदिर की सेवा पीढ़ी-दर-पीढ़ी मुस्लिम परिवार कर रहा है. इस समय मां दुर्गा के इस मंदिर में जलालुद्दीन खान पुजारी हैं

हजारों की संख्या में रोजाना माता के दर्शन करने के लिए लोग यहां आते हैं. खासतौर पर नवरात्रि के दौरान बड़ी सख्यां में भक्तों की भीड़ यहां देखने को मिलती है

कहा जाता है कि परिवार का जो भी सदस्य पुजारी बनता है, वो नमाज नहीं पढ़ता. बल्कि पूजा-पाठ करने के साथ व्रत करने होते हैं, लेकिन इसको लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं

नवरात्रि के दौरान मुस्लिम पुजारी हवन आदि कार्य भी करवाते हैं. इसके अलावा मंदिर परिसर में ही रहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के पुजारी जलालुद्दीन खान का कहना है कि सैंकड़ों साल पहले उनके पूर्वज यहां आकर बसे थे, क्योंकि उनके सिंध प्रांत में भारी अकाल पड़ रहा था

उस समय उनके पूर्वज ऊंटों के काफिले को लेकर मालवा जा रहे थे, लेकिन इसी बीच कुछ ऊंट रास्ते में बीमार हो गए, जिसके कारण उन्हें यहां रुकना पड़ा

उसी रात उनके पूर्वज के सपने में माता दुर्गा ने दर्शन दिए. माता ने उनसे कहा, ‘पास के बावड़ी में मौजूद मूर्ति से भभूत निकालकर उसे ऊंट को लगा दो. वो ठीक हो जाएंगे’

इसके बाद जलालुद्दीन खान ने ऐसा ही किया और उनके ऊंट ठीक हो गए. मां दुर्गा के इस चमत्कार को देखकर जलालुद्दीन खान के पूर्वज ने इसी गांव में रुकने का फैसला किया,

जिसके बाद से उनका परिवार देवी मां की पूजा में लीन हो गया. तब से लेकर अब तक उनके परिवार में ये परंपरा चलती आ रही है