भारत के ये 2 रेस्तरां हैं दुनिया के टॉप-100 रेस्तरां में शामिल, जानें कहां पर है जगह

मीडिया कंपनी विलियम रीड ने कुछ समय पहले ही दुनिया के टॉप-100 रेस्तरां की लिस्ट जारी की थी, जिसमें भारत के दो रेस्तरां भी शामिल हैं.

इनमें पहला नाम मुंबई के मास्क रेस्तरां का है और दूसरे नंबर पर दिल्ली का इंडियन एक्सेंट रेस्तरां है.

जैसा कि सभी जानते हैं प्रतीक साधु और अदिति डागर ने साल 2016 के दौरान मुंबई में मास्क रेस्तरां खोला था.

वहीं साल 2024 के दौरान एशिया के टॉप-50 रेस्तरां की बात करें तो मास्क ने 23वें पायदान पर अपना कब्जा जमा रखा है.

गौर करने वाली बात ये है कि साल 2023 के टॉप-50 एशियन रेस्तरां में भी मुंबई मास्क का नाम शुमार था.

मुंबई के ओल्ड टेक्सटाइल मिल इलाके में मौजूद मास्क 10 कोर्स टेस्टिंग मेन्यू के लिए बेहद मशहूर है, जिसकी कीमत करीब 5200 रुपये है.

दावा किया जाता है कि यह भारत का अपने ही तरह का पहला रेस्तरां है. इस रेस्तरां में मक्कई मठरी को चटनी और भुने हुए मक्के के साथ परोसा जाता है.

बता दें कि इस मठरी को मकई और भांग के बीज साथ मिलाकर बनाया जाता है. इसके अलावा रेस्तरां में आयुर्वेदिक नुस्खे से बना कॉकटेल भी काफी मशहूर है.

वहीं साल 2009 में दिल्ली में खुले इंडियन एक्सेंट रेस्तरां की शुरुआत रोहित खट्टर ने की थी.

यह रेस्तरां साल 2015 से 2021 तक लगातार सात साल भारत के सबसे बेहतरीन रेस्तरां में शुमार रहा.

खास बात यह है कि इस रेस्तरां के आउटलेट लंदन और न्यूयॉर्क में भी हैं. बता दें इस रेस्तरां में सबसे सस्ती डिश करीब चार हजार रुपये से शुरू होती है.