क्या आप भी TTE और TC को समझते हैं एक? तो यहां जानें इनमें क्या है अंतर

जब आप ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे का एक कर्मचारी आपकी टिकट चेक करते हैं, जिन्हें कई लोग टीसी या कई लोग टीटीई बोलते हैं.

आपको लगता होगा कि टीटीई और टीसी एक ही बात है, इसलिए इस पर कोई गौर भी नहीं करता है, मगर ऐसा नहीं है.

दरअसल, ये दोनों अलग-अलग पद हैं और इन पर नियुक्त व्यक्ति का काम भी अलग-अलग होता है.

बता दें कि टीटीई और टीसी का काम लगभग एक जैसा ही होता है. टीसी और टीटीई दोनों ही टिकट चेक करते हैं, लेकिन दोनों का कार्य क्षेत्र अलग होता है.

जिस तरह टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान टिकट चेक करते हैं तो वहीं टीसी प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक कर करते हैं. इनका काम ज्यादातर ग्राउंड पर  होकर टिकट चेक करने का होता है.

जैसे ये कई बार प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करते पाए जाते हैं, जबकि कई बार ये गेट पर खड़े होकर टिकट चेक करते हैं.

ट्रेन में यात्रा के दौरान जो भी रेलवे कर्मचारी यात्रियों की टिकट चेक करते हैं, उन्हें टीटीई कहा जाता है.

टीटीई का काम होता है टिकट चेक करना, आईडी देखना, यात्रियों को सीट मिली है या नहीं या फिर यात्रियों को कोई दिक्कत तो नहीं है आदि.

शार्ट में कहा जाए तो टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान उनका मैनेजमेंट देखते हैं. टीटीई का सफर के दौरान का है.