क्या आपको मालूम है मक्खियां क्यों रगड़ती हैं अपने पैर? जानें ऐसा करने की वजह

आपने कभी न कभी गौर किया होगा मक्खियां जब भी कहीं बैठती हैं, तब वो लगातार अपनी टागों को रगड़ती रहती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं मक्खियां अपनी टांगे क्यों रगड़ती रहती है? आइए यहां पर जानते हैं.

मक्खी के पूरे शरीर पर बहुत सारे बारीक रोएं रहते हैं और इसकी जीभ पर भी किसी चिपचिपे पदार्थ की परत चढ़ी होती है.

मक्खी खुद को साफ करने के लिए अपने पैरों को रगड़ती है.

इस दौरान यह अपने रोओं पर चिपके मैल को हमारे भोजन पर डाल देती है.

इस मैल में बेहद खतरनाक रोगों के कीटाणु होते हैं.

ये कीटाणु मैल के साथ हमारे भोजन में मिल जाते हैं और हमे बीमार कर देते हैं.