इस जीव के मल से तैयार की जाती है दुनिया की सबसे महंगी Coffee, यहां जानें कीमत

'कॉफी', ये नाम सुनते ही जेहन में ताजगी और एनर्जी भर जाती है. चाय की तरह ही दुनियाभर में कॉफी लवर्स की कमी नहीं है.

तमाम लोग सुबह की शुरुआत ब्लैक कॉफी से करते हैं. जिन्हें एक बार इसका चस्का लग जाए वो एक कप Coffee के लिए हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं.

यूं तो आपको इसके कई अलग-अलग फ्लेवर्स बाजार में आसानी से मिल जाएंगे. पर दुनिया की सबसे टेस्टी कॉफी तो इतनी महंगी है कि एक कप का पैसा देने से पहले आपको सौ बार सोचना पड़ेगा.

यही नहीं अगर आप पैसे देने में सक्षम भी हों, तो इसे पीना नहीं पसंद करेंगे क्योंकि जिस प्रोसेस से ये कॉफी बनाई जाती है, उसके बारे में जानकर आपका पहले ही मन खराब हो जाएगा. 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे टेस्टी-महंगी कॉफी के बारे में ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें.

'कोपी लुवाक', दुनिया की सबसे महंगी कॉफी का नाम है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे कस्तूरी बिलाव जीव के मल से तैयार किया जाता है.

फिर भी लोग एक कप के लिए हजारों खर्च कर बड़े मजे से इसे पीते हैं. क्योंकि ये स्वादिष्ट होने के साथ ही बेहद पौष्टिक होता है. 

भारत में कर्नाटक (कुर्ग) जिले में इस कॉफी को तैयार किया जाता है. वहीं एशियाई देशों में इंडोनेशिया में इसे भारी मात्रा में बनाते हैं.

ये कॉफी 20,000 से 25,000 रुपये किलो बिकती है. अमेरिका में इसका एक कप लगभग 6 हजार रुपये का मिलता है.

खास बात ये है कि सिवेट कॉफी की सऊदी अरब, दुबई, अमेरिका, यूरोप आदि देशों में काफी मांग है.