आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स कौन-कौन हैं और इनके पास कुल कितनी संपत्ति हैं?

फोर्ब्स ने दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर है. 

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 256 बिलियन डॉलर है. 

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के पूर्व CEO जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है और अब वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार  मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 206.2 बिलियन डॉलर हो गई है. 

मार्क जुकरबर्ग की मेलन पार्क में 13 फीसदी हिस्सेदारी है, यह कैलिफोर्निया बेस कंपनी ही, जिसकी संपत्ति में 78 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं लिस्ट के अनुसार तीसरे  नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का नाम आता है. उनकी कुल संपत्ति 205 बिलियन डॉलर है. 

बर्नार्ड अर्नोल्ट दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वे मोएट हेनेसी लुइस वुइटन (LVMH) के सीईओ और अध्यक्ष हैं, उनकी कुल संपत्ति 193 बिलियन डॉलर है.

इसके बाद लैरी एलिसन इस समय दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी नेटवर्थ इस समय 142.2 अरब डॉलर है.