क्या आप जानते हैं जयपुर का जंतर-मंतर किस राजा ने बनवाया था? यहां जानें

भारतीय इतिहास में कई ऐसे शक्तिशाली राजवंशों का शासन रहा है, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज है. उन्हीं राजवंशों में से एक राजा सवाई जयसिंह राजा का नाम शामिल है. 

राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18वीं शताब्दी में जयपुर का जंतर-मंतर बनवाया था. 

सवाई जय सिंह ने अंतरिक्ष और समय की सही जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से जंतर-मंतर का निर्माण करवाया था. 

जयपुर के जंतर-मंतर को बनाने का काम 1724 में शुरू हुआ था और यह 1734 में बनकर तैयार हुआ था.

यह एक खगोलीय वेधशाला है और भारत की पांच खगोलीय वेधशालाओं में से सबसे बड़ी है.

जयपुर में स्थित इस वेधशाला को साल 2010 में यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था. 

राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने जयपुर के अलावा दिल्ली, बनारस, उज्जैन और मथुरा में भी वेधशालाओं का निर्माण करवाया था. 

वे एक भावुक खगोलशास्त्री और विद्वान थे. गणित, वास्तुकला, और खगोल विज्ञान में उनकी गहरी रुचि थी.