क्या आपने कभी सोचा है अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो क्या होगा? जानें

एक रिसर्च में एक कोका कोला कैन की कोल्ड ड्रिंक को गर्म किया गया था.

तब लगातार उसके गर्म होने पर देखा गया कि उसके रंग में भी बहुत फर्क आ चुका है.

कोका कोला का रंग पहले से भी ज्यादा डार्क हो गया था.

इसके बाद देखा गया कि आधे से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक भाप बन कर उड़ चुकी थी और आखिर में थोड़ा सा लिक्विड पदार्थ ही बचा था, जिसे शुगर कहा जा सकता है.

अगर हम किसी ठंडे पदार्थ को गर्म करते हैं तो यह तेजी से कार्बोनेशन खोना शुरु कर देगा.

अगर गर्म कोल्ड ड्रिंक पीने से होने वाले नुकसान की बात करें तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती, लेकिन कोल्ड ड्रिंक से होने वाले कई नुकसान है.

माना जाता है कि यह आसानी से डाइजेस्टिव नहीं होगा और पेट में दिक्कत कर सकता है.  

वैसे भी 1 दिन में लगातार एक से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक कैन पीने से डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा बढ़ता है.

रोजाना कोल्ड ड्रिंक पीने वाले लोगों में दिल से संबंधित बीमारी होने की संभावना 20% तक बढ़ सकती है और साथ ही मोटापा भी बढ़ता है.