कभी सोचा है नल का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा क्यों होता है? यहां जानें 

अक्सर देखा जाता है कि हैंडपंप का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों के मौसम में ठंडा होता है.

इसके पीछे भी एक विज्ञान है, जिसकी वजह से पानी सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा रहता है.

बता दें कि जमीन के अंदर का पानी जिसे ग्राउंड वॉटर भी कहते हैं उस पर तापमान का कोई असर नहीं होता है.

ग्राउंड वॉटर का तापमान हमेशा एक सा ही रहता है. इसके पीछे का कारण है कि सर्दियों में बाहर का तापमान हैंडपंप के पानी के तापमान से थोड़ा कम होता है.

वहीं, गर्मियों में बाहर का तापमान हैंडपंप के पानी के तापमान से ज्यादा होता है.

हैंडपंप का पानी हमारे शरीर को ठंडा या गर्म लगता है, क्योंकि जब हम बाहर के तापमान में होते हैं तो हमारे शरीर का तापमान पानी के तापमान से कम रहता है.

और जब हम हैंडपंप के पानी को छूते हैं तो हमें यह गर्म लगने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पानी का तापमान उस समय शरीर के तापमान से ज्यादा होता है.

वहीं इसका उल्टा हमें गर्मियों में देखने को मिलता है. बाहर का तापमान और शरीर का तापमान जमीन के पानी से ज्यादा होता है इसलिए गर्मियों में पानी हमें ठंडा लगता है.