क्या सच में नींबू चाटने से नशा उतर जाता है? यहां जानिए क्या है सच

आपने लोगों को कई बार ये कहते सुना होगा कि अगर ज्यादा नशा चढ़ गया है तो तोड़ा नींबू चटा दो.

दरअसल, ऐसा माना जाता है कि नींबू पीने से शराब का नशा उतरने लगता है.

तो चलिए अब जानते हैं आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है?

जानकारों के मुताबिक अगर किसी ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है, तो उस नींबू से कोई फायदा नहीं होने वाला है. ये तरीका कम नशे में कारगर है.  

शराब पीने के बाद इंसान का लिवर उसे पचाने की कोशिश करता है. इस प्रक्रिया में कुछ वक्त लगता है.

बहुत जल्दी-जल्दी ज्यादा पीने के बाद हमारा लीवर उसे उस रफ्तार से पचा नहीं पाता और अल्कोहल हमारे खून में मिलने लगता है. इससे नशा होता है.

ऐसे में लेमन जूस या नींबू चाटना तभी कारगर है, जब शराब का नशा कम हो, ज्यादा शराब के नशे में नींबू चाटना या लेमन जूस कोई काम नहीं करेगा.