कभी नहीं सोते हैं ये जानवर, हमेशा खुली रहती हैं इनकी आंखें, जानें नाम

शार्क को ऑक्‍सीजन की काफी ज्‍यादा जरूरत होती है, इसलिए वह लगातार पानी में तैरती रहती हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, शार्क कुछ समय के लिए अपने ब्रेन को आराम तो देती है लेकिन कभी सोती नहीं है.

बटरफ्लाई यानी तितलियां कभी नहीं सोतीं. वे सिर्फ आराम करने के लिए एक खास जगह जाती हैं और अपनी आंखें बंद करते ही बेहोश हो जाती हैं.

साइंटिस्‍ट इसे सोना नहीं बल्‍क‍ि आराम करना मानते हैं. क्‍योंकि इस समय उनका बॉडी टेम्‍प्रेचर और हार्ट बीट कम हो जाता है.

हमारे आसपास नजर आने वाली चींटियां कभी नहीं सोतीं. यह अपना पूरा दिन सिर्फ काम करने में बिताती हैं. उन्‍हें कभी भी आप आराम करते हुए नहीं पाएंगे. वे हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हैं.

एक रिसर्च के मुताबिक, जेलीफ‍िश भी नहीं सोती. सिर्फ आराम करने के लिए एक ऐसी अवस्‍था में चली जाती है जब उसका शरीर ढीला पड़ जाता है.

तब भी वह एक्‍ट‍िव रहती हैं लेकिन प्रत‍िक्रिया देर से करती हैं. इसल‍िए वैज्ञानिक से नींद की अवस्‍था नहीं मानते.

मेंढक, जो कभी नहीं सोता. हालांकि, उनकी नींद को लेकर मेडिकल पुष्टि अभी भी नहीं हुई है. एक्‍सपर्ट के मुताबिक, वे नींद में नहीं होते आराम कर रहे होते हैं.