धरती पर मौजूद सभी देशों की संस्कृति, परंपरा, भाषा और खान-पान अलग है. जैसे भारत में एक बड़ा वर्ग है, जो हिंदी बोलता है.

हिन्दी सिर्फ भारत में ही नहीं यह दुनिया के कई देशों में बोली जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व में करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं.

ऐसे में आज हम आपको भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में सबसे अधिक हिंदी भाषा का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है.

बता दें कि भारत के बाहर हिंदी जिन देशों में बोली जाती है, उनमें पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लोदश, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मॉरिशस, यमन, युगांडा और त्रिनाड एंड टोबैगो, कनाडा आदि देश शामिल हैं.

नेपाल नेपाल में बड़े पैमाने पर हिंदी बोली जाती है. हिंदी यहां पर दूसरे नंबर की भाषा है.

पाकिस्तान पाकिस्तान पहले भारत का ही हिस्सा हुआ करता था. यहां पर भी व्यापकर स्तर पर हिंदी बोलने और समझने वाले लोग रहते हैं.

बांग्लादेश बांग्लादेश में बंगाली के बाद हिंदी दूसरे नंबर की भाषा है. अधिकतर लोग हिंदी बोलते नहीं तो समझते जरूर हैं. बांग्लादेश में बांग्ला ऑफिशियल भाषा है.

फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया के पांच देशों में से एक फिजी में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला है.

मॉरीशस मॉरीशस में भी कई लोग हिंदी बोलते हैं. हिंदी यहां बोली जाने वाली दूसरी भाषा है.

थाईलैंड थाईलैंड में अंग्रेजी ऑफिशियल भाषा है. यहां पर स्पेनिश, फ्रेंच, हिन्दी और भोजपुरी भी बोली जाती है.