पैसेंजर ट्रेन से लेकर लग्जरी ट्रेन में तो आपने बहुत सफर किया होगा. इन ट्रेनों में सस्ते से लेकर नहीं निकट होते होंगे और सुविधाएं भी अलग-अलग होते होंगी

लेकिन क्या आपने कभी एशिया की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में सुना है, जिसका एक दिन का किराया लाखों में होता है. ये ट्रेन कोई विदेश में नहीं चलती बल्कि भारत चलती है

ऐसे आइए हैं जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी ट्रेन कौन-सी ट्रेन है और इसमें किस-किस तरह की सुविधा मिलती हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत की महाराजा ट्रेन के बारे में... इसके पास एशिया की सबसे महंगी ट्रेन टिकट होने का खिताब है. इसका किराया 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.

इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सोनी और चांदी के बर्तन में खाना परोसा जाता है. इतना ही नहीं यहां वर्ल्ड क्लास का राजशाही भोजन परोसा जाता है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रुस की ट्रेन गोल्डन ईगल ट्रांस - साइबेरियन एक्सप्रेस का नाम है. जिसका किराया 16,995 डॉलर (1427932.65 भारतीय रुपये) है.

डेन्यूब एक्सप्रेस मध्य और पूर्वी यूरोप में चलने वाली एक निजी ट्रेन है. जिसका किराया 9295 डॉलर (780972.87 भारतीय रुपये) है.

भारत की लक्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है. इस ट्रेन का किराया 6734 डॉलर (565795.73 भारतीय रुपये) है.

पैलेस ऑन व्हील्स भारत की पहली लग्जरी और हेरिटेज ट्रेन है. जिसका किराया 4550 डॉलर (382294.41 भारतीय रुपये) है.

वेनिस सिंपलन ओरिएंट ट्रेन यूरोप की लग्जरी ट्रेन है. इसका किराया 3342 डॉलर (280797.35 भारतीय रुपये) है.