दुनिया में 195 देश हैं, जिसमें से 193 देश संयुक्त राष्ट्र के सदस्य है. हर देश के झंडे का अपना एक अलग महत्व होता है.
किसी भी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में उस देश का झंडा फहराया जाता है. किसी भी देश का झंडा उस देश का सम्मान होता है.
भारत के झंडे को हम तिरंगा भी कहते हैं. क्योंकि भारतीय ध्वज में तीन रंग होते हैं, जिसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग शामिल है.
भारत के झंडे में ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है, जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है. वहीं बीच में स्थित सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का प्रतीक है.
इसके अलावा निचली हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाती है. अपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादातर देशों के झंडों में दो से तीन रंगों का इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन एक देश ऐसा भी है, जिसके झंडा रंगीन है, आसान भाषा में कहें तो इस देश के झंडा में कई रंगों का इस्तेमाल किया जाता है.
हम बात कर रहे हैं बेलीज देश की, जिसके राष्ट्रीय ध्वज में 12 रंग का इस्तेमाल किया गया है. इस झंडे को सबसे रंगीन माना जाता है.
यह मध्य अमेरिका के उत्तर पूर्वी तट पर स्थित है. यह उत्तर में मैक्सिको, पश्चिम और दक्षिण में ग्वाटेमाला और पूर्व में कैरेबियन से घिरा हुआ है.