इस संगीत निर्माता ने बनाया दुनिया की सबसे लंबी रिकॉर्डिंग का विश्व रिकॉर्ड, जानें कैसे
अगर आप भी एक संगीत प्रेमी हैं, तो आपको नाइजीरिया में बनाए गए इस नए रिकॉर्ड के विषय में जानना चाहिए.
दरअसल, एक नाइजीरियाई संगीत निर्माता ने दुनिया की सबसे लंबी रिकॉर्डिंग का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. इसके लिए उन्होंने नाइजीरिया के कई उभरते गायकों के गाने रिकॉर्ड किए.
इस संगीत निर्माता का नाम इडेम अबसिफ्रेके है, जो बीट इज ब्लैक नामक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के मालिक हैं.
उन्होंने फरवरी महीने में कई प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सबसे लंबी रिकॉर्डिंग का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम शामिल करा लिया है.
उनका ऐतिहासिक रिकॉर्डिंग सत्र 10 फरवरी को शुरू हुआ था, जो की करीब 95 घंटे और 59 मिनट तक चला. यह लगभग 4 दिन के बराबर का समय था.
अबसिफ्रेके ने अपने इस रिकॉर्ड प्रयास के लिए देशभर से कई उभरते गायकों को स्टूडियो बुलाया था. वह इस ऐतिहासिक प्रयास के जरिए भविष्य के गायकों और रैपिंग के सितारों को एक मंच प्रदान करना चाहते थे.
साथ ही उनकी प्रेरणा थी कि वह इस रिकॉर्ड के जरिए एक बेहद मशहूर संगीत निर्माता भी बन जाएंगे.
बता दें कि अबसिफ्रेके ने इस प्रयास के जरिए 2022 का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका समय 40 घंटे और 19 मिनट था.
अबसिफ्रेके ने गिनीज बुक की टीम से बात करते हुए कहा, "इस रिकॉर्डिंग सत्र का हर दिन एक नए अनुभव की तरह था."
हर एक गायक ने करीब एक-एक घंटे तक गाने रिकॉर्ड किए और उनके चेहरे की खुशी देखकर अबसिफ्रेके को संतोष महसूस हुआ.
सभी अन्य रिकॉर्ड प्रयासों की तरह अबसिफ्रेके और उनके गायकों को हर एक घंटे बाद 5 मिनट का ब्रेक मिलता था. इस दौरान अबसिफ्रेके सो जाते थे या सभी अन्य गायकों से बात करते थे.