क्या आपको मालूम है कितनी सेफ होती हैं बुलेट प्रूफ जैकेट? यहां जान लीजिए
चलिए आज जानते हैं कि बुलेट प्रूफ जैकेट कितनी सेफ होती है.
बता दें बुलेट प्रूफ जैकेट्स विशेष रूप से डिज़ाइन की जाती है.
ताकि वे गोलियों और अन्य हानिकारक वस्तुओं से शरीर की रक्षा कर सकें.
बुलेट प्रूफ जैकेट, डायनेमा या हाई डेनियर पॉलीएथिलीन जैसे हल्के और मजबूत फाइबर से बनाई जाती हैं.
इसके अलावा कुछ बुलेट प्रूफ जैकेटों में सिरेमिक या स्टील की प्लेटें भी लगी होती हैं.
ये प्लेटें उच्च कैलिबर गोलियों से सुरक्षा करती हैं.
जैकेट को जब इन चीजों से तैयार कर लिया जाता है तो इस्तेमाल से पहले उसका परीक्षण होता है.
परीक्षण इसलिए होता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुलेट प्रूफ जैकेट सुरक्षा मानकों के स्तर को पूरा करती है.