हर देश की मुद्रा में उसकी संस्कृति और इतिहास की झलक देखने को मिलती है. दुनिया के तमाम देशों की मुद्राओं पर उनके संस्थापकों की तस्वीर देखने को मिल सकतीं हैं.

जिस प्रकार डॉलर में जॉर्ज वाशिंगटन की तस्वीर तो पाकिस्तानी रूपए में मोहम्मद अली जिन्ना मौजूद हैं.

भारत की करेंसी में महात्मा गांधी फोटो अंकित है.

क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में स्वतंत्र भारत के करेंसी नोटों के लिए गांधी जी की तस्वीर को नकार दिया गया था.

कई ऐसे नाम थे जिन्हें करेंसी नोट में छापने का सजेशन था. इस लिस्ट में जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल जैसे नाम शामिल थे. यहां तक कि देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश जैसे देवताओं का भी सुझाव दिया जाता रहा.

1950 और 60 के दशक के नोटों पर बाघ और हिरण जैसे जानवरों की तस्वीरें छापी गईं. भारत विकास को दिखाने के लिए हीराकुंड बांध, आर्यभट्ट सैटेलाइट और बृह्देश्वर मंदिर की तस्वीरें भी छापी गईं. 

साल 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर पहली बार गांधी जी की तस्वीर करेंसी नोट पर छापी गई. इस खास नोट में महात्मा गांधी बैठे हुए दिखाई गए और बैकग्राउंड में उनका सेवाग्राम आश्रम दिख रहा था.

1987 में राजीव गांधी के नेतृत्व वाली सरकार ने 500 रुपये के नोट को जारी करने का फैसला किया और तबसे महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय करेंसी पर नियमित रूप से छपना शुरू हुई.