क्या आप जानते हैं नवरात्रि में क्यों खेला जाता है गरबा और डांडिया? जानिए इसकी वजह

नवरात्रि में खेले जाने वाले गरबा और डांडिया के बिना नवरात्रि का त्योहार अधूरा माना जाता है.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है आखिर इसका इतना महत्व नवरात्रि में क्यों होता है? आइए जानते हैं.

पहले बात करते हैं गरबा की. इसका शाब्दिक अर्थ होता है 'गर्भ' या 'अंदर का दीपक'. इसे देवी की पूजा अर्चना का प्रतीक माना जाता है.

आपको बता दें कि नवरात्रि के पर्व में मिट्टी के मटके में दीप प्रज्वलित करते हैं, जिसे 'गरबी' कहते हैं. इस मटके को मां दुर्गा की शक्ति और ऊर्जा का रूप मान जाता है.

इसके चारों तरफ घेरा बनाकर लोग नृत्य करते हैं, जो जीवन चक्र और शक्ति को दर्शाता है.

आपको बता दें कि गरबा नृत्य मां के लोकप्रिय गीतों पर किया जाता है.

वहीं, डांडिया को देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच हुई लड़ाई का प्रतीक माना जाता है.

डांडिया में इस्तेमाल की जाने वाली छड़ी को मां दुर्गा की तलवार कहते हैं, जो बुराई का विनाशक प्रतीक है.