Memes की दुनिया का फेमस चेहरा हैं Xavier Uncle, जानें क्या है इनका असली नाम

सोशल मीडिया के कुछ चेहरे मीम्स की दुनिया में एक तरफा राज करते हैं. इन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत ही नहीं होती.

उन्हीं में से एक हैं Xavier Uncle. जो लोग Xavier Uncle से परिचित नहीं हैं हम उनके बारे में बताते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेवियर एक लवेबल शख्स हैं, जो मीम्स के दुनिया के सनसनी बन गए हैं. उनके मुस्कराते हुए चेहरे और अनोखे जुमले ने दुनिया भर के मीम्स प्रेमियों के दिलों पर जगह बनाई है.

तो अब सवाल ये है कि Xavier Uncle कौन हैं? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका असली नाम पकालू पपिटो है, जो मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक आईटी फर्म में काम करने का दावा करते हैं.

वह मूल रूप से भारतीय हैं, लेकिन लंबे समय से देश वापस नहीं आए हैं. वो एक सिंपल इंसान है जिनको खाना पसंद है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है.

2013 में अपने फनी ट्वीट्स के लिए पकालू पपिटो फेमस हो गए थे. उनका पहला ट्वीट, ‘Hello Twitter, I’m single,’ काफी वायरल हो गया था.

इसके बाद ट्विटर पर उनके 7,00,000 से अधिक और फेसबुक पर लगभग 5,00,000 से अधिक फॉलोवर्स हो गए थे. उन्हें नहीं पता था वो देखते ही देखते ग्लोबल सेंसेशन बन जाएंगे.

हालांकि, उनका यह फेम ज्यादा दिनों तक नहीं चला. 2018 में पाकालू का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.

उनकी फेसबुक प्रोफाइल डिलीट कर दी गई थी. उनके अचानक ऐसे गायब होने का कारण अब तक एक रहस्य बना हुआ है.