भारत में 1840 में बना ये होटल आज भी है चालू, जानें किस शहर में है

आज हम आपको भारत के एक ऐसे होटल के बारे में बताने वाले हैं, जो 184 साल पहले बना था.

सन 1840 में बना ये होटल आज भी चालू है. ये होटल भारत के पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है.

'द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल' को साल 1840 में कोलकाता में बनाया गया था.

1840 में बने इस होटल को अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने ज्वेल ऑफ द ईस्ट का दर्जा दिया था.

शुरुआती दिनों में होटल का नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड ऑकलैंड के नाम पर रखा गया था.

साल 2013 में हेरिटेज प्रॉपर्टीज को पुनर्स्थापित करने के लिए जाने जानी वाले ललित ग्रुप ने इसका अधिग्रहण किया था. आज भी ये होटल लोगों को अपनी सेवा दे रहा है.