भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा का बीते बुधवार रात को निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 

रतन टाटा की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी से लेकर मुकेश अंबानी तक हर कोई उनके योगदान को याद कर रहा है. 

सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल तक उनकी उपलब्धियों, देश के लिए किए उनके कामों को याद किया जा रहा है. 

इन सबके बीच उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में वह इंटरव्यू के दौरान अपनी पहचान को लेकर जवाब दे रहे हैं.

रतन टाटा ने एक पुराने इंटरव्यू पुछा गया कि  रतन टाटा खुद को भविष्य में कि तरह याद रखे जाना चाहेंगे. 

इस सवाल के जवाब में रतन टाटा ने कहा था कि ‘मैं चाहूंगा कि दुनिया मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करे जो बदलाव लाने में सक्षम था.’ 

रतन टाटा का कहना था  ‘मैं उस आदमी के तौर पर जाना जाऊं जो उन चीजों में बदलाव लाया जो हम सोचते हैं.’