रतन टाटा ने अपने कुत्ते के बीमार पड़ने पर छोड़ दिया था ब्रिटेन का शाही अवॉर्ड

दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में शुमार रहे रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं हैं. बुधवार (9 अक्तूबर) को मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु निधन हो गया.

आज उनसे जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी आपको बताएंगे.

रतन टाटा को एक बार ब्रिटेन में शाही अवॉर्ड मिलने वाला था लेकिन उनका कुत्ता बिमार था, जिसके चलते वो अवॉर्ड लेने नहीं गये थे.

एक इंटरव्यू में स्तंभकार सुहेल सेठ ने बताया था कि साल 2018 में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स अच्छे कार्यों के लिए रतन टाटा को अवॉर्ड देना चाहते थे.

लेकिन रतन टाटा अपने कुत्ते के बीमार होने के कारण वहां नहीं गए थे.

रतन टाटा के अवॉर्ड के लिए नहीं जाने के बाद प्रिंस चार्ल्स ने कहा था कि इंसान को ऐसा ही होना चाहिए.