भारत की तरह और भी कई देश हैं, जहां पर खुलेआम प्यार करना लोगों को असहज कर देता है. जापान के कल्चर में भी ऐसा काफी हद तक देखने को मिला है. 

दरअसल, जापान (Japan) में कपल्स की सहूलियत के लिए ऐसे होटल्स बनाए गए हैं, जहां वो जाकर अकेले में वक्त बिता सकें. इन्हें लव होटल्स (Love Hotels) कहते हैं. 

ऐसे होटलों के बाहर दिल का निशान बना होता है. इन होटल के रिस्पेशन पर कपल खुद से अपने कमरों की थीम चुन सकते हैं. 

मीडिया वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापान में ऐसे कई होटल्स हैं, जिनमें कपल्स को कुछ वक्त के लिए रुकने की सुविधा दी जाती है. 

होटलों की बुकिंग 1 दिन के लिए नहीं, बल्कि कुछ घंटों के लिए होती है. इन होटल में ठहरने वाले लोगों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है. 

पर हैरानी की बात ये है कि इन होटलों को सिर्फ अविवाहित कपल ही नहीं, बल्कि विवाहित लोग भी बुक करते हैं.

वेबसाइट के अनुसार इन होटल में एक रात रुकने का 4 हजार से 8 हजार रुपये तक लग सकता है, जबकि दिनभर के लिए रुकने पर लोगों को 2 हजार से 4 हजार रुपये तक देना होता है.