दुनिया के बाकी मुल्कों की तरह भारत में भी सड़कों का बड़ा जाल बिछा है. इनमें से कई सड़कें छोटी और कई बड़ी हैं. 

लेकिन आज हम आपको देश की सबसे लंबी  सड़क के बारे में बताएंगे, जो भारत के 11 राज्यों से होकर गुजरती  है. 

देश के इस सबसे लंबी सड़क का नाम नेशनल हाईवे- 44 है. इसकी लंबाई 3745 किलोमीटर है. 

यह देश के उत्तरी सिरे श्रीनगर को दक्षिण में कन्याकुमारी से जोड़ता है. यह हाईवे देश के 11 राज्यों और करीब 30 बड़े शहरों के बाहर से होकर गुजरता है.

इस हाईवे के रास्ते में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु आते हैं.

इस हाईवे का सबसे ज्यादा हिस्सा तमिलनाडु में है. वहां पर यह हाईवे करीब 627 किमी दूरी तक जाता है. 

NH44 कोई नया हाईवे नहीं है बल्कि यह पहले से पहले से मौजूद 7 राष्ट्रीय राजमार्गों का एकीकरण करके बनाया गया है. 

इस एकीकरण ने न केवल सड़क परिवहन को ज्यादा गतिशील बनाया है ब्लिक उत्तर-दक्षिण संपर्क को भी मजबूत किया है.