भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का गवाह है 136 साल पुराना ये भवन, इस शहर में है स्थित

आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से जुड़ी एक विशेष जानकारी बताएंगे.

क्या आप भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का गवाह बने 136 साल पुराने भवन के बारे में जानते हैं?

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी को साल 1888 में बनाया गया था.

ये बिल्डिंग काफी शानदार है. बताया जाता है कि उस समय इस बिल्डिंग में वायसरायसरॉय रहते थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1946 में यहीं पर कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का प्रारूप तैयार हुआ था.

भारत के आजाद होने के बाद इस बिल्डिंग को राष्ट्रपति निवास बना दिया गया था.

लेकिन 1965 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस बिल्डिंग को शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया था.