क्या है ऑक्टोपस वॉर जिसमें ईरान ने इजरायल को फंसा दिया है?

मिडिल ईस्ट का क्षेत्र इस समय एक जंग का अखाड़ा बना हुआ है, जहां इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई लड़ाई अब लेबनान और ईरान तक फैल चुकी है.

अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग में ईरान की भी एंट्री हो चुकी है, जिसने पिछले दिनों इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दागीं.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने हिजबुल्लाह का समर्थन करते हुए इजरायल को खत्म करने की बात कही है.

ईरान इजरायल को 'ऑक्टोपस वॉर' में उलझाने की रणनीति अपना रहा है. ऑक्टोपस वॉर का मतलब इजरायल पर कई दिशाओं से हमले करवाना है.

इराक, यमन, लेबनान और गाजा से होने वाले हमलों के कारण इजरायल को यह तय करना मुश्किल हो रहा है कि वह इन हमलों से अपनी रक्षा करे या ईरान पर जवाबी हमला करे.

इसके अलावा, आतंकी हमलों के जरिए इजरायल को आठ अलग-अलग मोर्चों पर घेरने की कोशिश हो रही है.

ईरान, अरब देशों के नागरिकों को इजरायल के खिलाफ हथियार उठाने के लिए उकसा रहा है.

वह ऑक्‍टोपस युद्ध के नीति के तहत अरब नागरिकों के भीतर कट्टरवाद भरकर इजरायल की जमीन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है.