इतिहास में देखेंगे तो हर किले, हर शहर की अपनी कहानी है. ऐसा ही एक किला है उदयपुर में है, जो सिर्फ इस बात के लिए बनवाया गया कि उससे मानसून का पता लगाया जा सके. 

इस किले का नाम है सज्जनगढ़. इसका दूसरा नाम है मानसून पैलेस (Monsoon Palace), जो की 200 साल से ज्यादा पुराना है.

ये किला महाराणा सज्जन सिंह द्वारा बनवाया गया था. यह शहर के मल्लतलाई और रामपुरा क्षेत्र के पास है. 

मानसून की जानकारी लेने के लिए इस किले को बनवाया गया था. मानसून के समय ये किला बादलों से ढंका रहता हैं साथ ही पूरा किला ठंडा भी हो जाता है. 

इस किले में एक टेलीस्कोप भी लगाया गया था, जिससे महाराणा सज्जन सिंह बादलों, सितारों और आसपास के इलाकों को देखते थे. 

किला एक नुकीले पहाड़ा पर स्थित है जो कि 944 मीटर ऊंचा है. यह किला अरावली पहाड़ियों पर बना है.

किले के एक-एक हिस्से पर राजपूताना स्थापत्य शैली नजर आती है. इस किले की टिकट 110 रुपये की है.

यह किला उदयपुर शहर से 5 किलोमीटर दूर है. ट्रेन या बस से जयपुर पहुंचने के बाद आप आसपास से टैक्सी और रिक्शा कर सज्जनगढ़ का किला देखने जा सकते हैं. 

गर्मियों में यहां जाते वक्त कंफर्टेबल कपड़े पहनें. यह किला हफ्ते के 7 दिन खुलता है. आप 9 से 5 बजे के बीच यहां पहुंच सकते हैं.