कभी सोचा है अगर आलू सब्जियों का राजा है तो फिर कौन है उसकी रानी? यहां जानें
सभी जानते हैं सब्जियों का राजा आलू को कहा जाता है.
आलू ऐसी सब्जी है जो बहुत उपयोगी है, चाहे वो किसी सब्जी में डालना हो या अलग से कोई रेसिपी बनानी हो, हर जगह आलू का इस्तेमाल किया जाता है.
ऐसे में कई बार आपके भी मन में ये सवाल आया होगा कि अगर सब्जियों का राजा आलू है तो सब्जियों रानी कौन है?
तो चलिए आज हम आपको ये बताते हैं कि आखिर सब्जियों की रानी कौन है.
दरअसल आलू सब्जियों का राजा है तो मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है.
भारत में हर सब्जी और हर रेसिपी में मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है.
मिर्च को लोग हर चटपटी और तीखी रेसिपी में डालकर उसे मजेदार बनातेे हैं. वहीं मिर्च रेसिपी के साथ मुंह का स्वाद भी बढ़ा देती है.
वहींं कुछ लोग भिंडी को भी सब्जियों की रानी मानते हैं.
दरअसल बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जिन्हें भिंडी पसंद नहीं आती और साथ ही ये हर सीजन में भी मिलती है. इसलिए इसे भी सब्जियों की रानी कहा जाता है.