ये है भारत का सबसे लंबा Glass Bridge, जिसपर चलते ही दिखाई देता है खूबसूरत नजारा

अगर आप साउथ इंडिया की यात्रा करने की योजना बना रहे हो तो आपके लिए अच्छी खबर है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वागामोन का लोकप्रिय ग्लास ब्रिज, जो भारत का सबसे लंबा ब्रैकट ग्लास ब्रिज भी है, अब पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है.

मालूम हो कि सुरक्षा चिंताओं के कारण लगभग 125 दिनों तक के लिए इसे बंद कर दिया गया था.

3,600 फीट ऊंचा कोलाहलामेडु में स्थित ये हद से ज्यादा सुंदर कांच का पुल मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों को पेश करता है.

अगर आप यहां पर एकबार गए तो बार-बार आपका यहां दोबारा आने का मन करेगा. यहां से पर्यटकों को कुट्टीक्कल, कोक्कयार और मुंडाकायम जैसे दूर के क्षेत्रों के दृश्य साफ-साफ दिखाई पड़ते हैं.

ये कांच का पुल 40 मीटर लंबा है. एक समय में इसकी अधिकतम क्षमता 15 लोगों की है मतलब एक बार में ज्यादा से ज्यादा 15 लोगों को ही इस पुल के माध्यम से यात्रा करवाई जाती है.

पुल रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है वहीं प्रति व्यक्ति टिकट के लिए 250 रुपये चुकाने होंगे.

बंद के दौरान अंतरिम सुरक्षा रिपोर्ट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय की पेशकश की गई थी.  जिसके बाद आवश्यक सुरक्षा उपायों की रूपरेखा तैयार की गई और इन सिफ़ारिशों के लागू होने के बाद ही पुल को फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है.

यहां पास में एक एडवेंचर पार्क भी है, जिसमें स्काई विंग, स्काई रोलर, ज़िपलाइन और रॉकेट इंजेक्टर जैसे आकर्षण हैं जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा शानदार बना देंगे.