कनाडा और भारत के रिश्ते लंबे समय से चले आ रहे हैं, और कनाडा उन देशों में शामिल है जहां भारतीय समुदाय के सबसे अधिक लोग रहते हैं.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास देखने को मिली है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों पर असर पड़ सकता है.
यदि हम भारत और कनाडा के व्यापारिक रिश्तों पर नजर डालें, तो 2022-23 में भारत ने कनाडा को 4.10 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया था.
दूसरी ओर, कनाडा ने भारत को 2022-23 में 4.05 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया, जो 2021-22 में 3.13 अरब डॉलर था.
भारत, कनाडा से दालें, कोयला, न्यूज़प्रिंट, फ़र्टिलाइज़र, वुड पल्प, एल्युमिनियम, माइनिंग प्रोडक्ट, और पोटाश जैसे सामान आयात करता है.
भारत, कनाडा को फर्मा, रत्न, और आभूषण, कपड़ा और मशीनरी जैसी चीजें निर्यात करता है. कनाडा, अमेरिका को तेल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा निर्यातक है.
कनाडा की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा सोना, जस्ता, तांबा और निकल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के खनन पर निर्भर करता है.
भारत में लगभग 600 कनाडाई कंपनियां काम कर रही हैं, वहीं कनाडा में भी कई भारतीय कंपनियों का व्यवसाय है, खासकर आईटी, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग और प्राकृतिक संसाधनों जैसे क्षेत्रों में.