भारत में कई सारे मंदिर हैं, जो अपने अंदर कई अनोखे रहस्य छिपाए बैठे हैं. इन रहस्यों के बारे में आज तक विज्ञान भी नहीं सुलझा पाया. 

ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में है. इस मंदिर का नाम है मां आल्हम देवी. दुनियाभर के पर्यटक इस प्राचीन मंदिर में घूमने के लिए आते हैं.

इस मंदिर की सबसे अनोखी और रहस्यमयी विशेषता यहां स्थित एक छोटा सा चमत्कारिक कुंड है, जिसमें कितना भी पानी डाला जाए, यह कभी भरता नहीं है. 

मंदिर के पुजारी शिवराम स्वरूप शर्मा के अनुसार, यह कुंड केवल एक साधारण कुंड नहीं है, बल्कि एक चमत्कारिक स्थल है. 

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, यह कुंड पाताल से जुड़ा हुआ है, और इसलिए यह कभी नहीं भरता. यह कुंड देवी की शक्ति का प्रतीक माना जाता है.

यहां के लोग बताते हैं कि सदियों से इस कुंड में कितना भी पानी डाला जाए, यह कभी पूरा नहीं भरता. इस गांव के लोगों का कहना है कि, देवी मां इसी कुंड में विराजमान हैं.

पुजारी ने यह भी बताया कि उनकी कई पीढ़ियां इस मंदिर से जुड़ी रही हैं, लेकिन किसी ने भी इस कुंड को कभी भरा हुआ नहीं देखा. 

उन्होंने बताया कि कई बार बाहर से आए विशेषज्ञों और जांच टीमों ने भी इस कुंड का अध्ययन किया, लेकिन इसका रहस्य सुलझाने में वे भी असमर्थ रहे.

पुजारी का कहना है कि कई लोगों ने कुंड भरने की कोशिश की लेकिन यह भर नहीं पाया...आज भी मशीन लगा दीजिए तब भी कुंड नहीं भरेगा...पानी पता नहीं कहां जाता है.