95 साल से इस देश में एक भी बच्चा नहीं हुआ पैदा, अजीब है कारण

वर्ल्ड में प्रत्येक एक मिनट में 260 बच्चे जन्म ले रहे हैं. जिससे रोजाना में दो लाख पंद्रह हजार आबादी बढ़ रही है.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश का नाम बताऊंगा, जहां पिछले 95 साल से एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है.

ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाला यह पूरे विश्व का इकलौता देश है. जहां पर सारी सुविधाएं होने के बावजूद बच्चों का जन्म नहीं होता है.

हम जिस देश की चर्चा कर रहे हैं, उस देश का नाम वेटिकन सिटी है. यहां पर 900 के करीब लोग रहते हैं.

खास बात यह है कि इस देश में ना ही कोई अस्पताल है और ना ही कोई डिलीवरी होम, इसी कारण यहां कोई बच्चे को जन्म नहीं दे सकता है. वैसे अगर यहां कोई प्रेग्नेंट हो जाए तो उसे बच्चे को जन्म देने के लिए किसी दूसरे देश की ओर रुख करना होता है.

इस देश में एक भी जेल नहीं है और यहां के नियम भी काफी सख्त हैं.  वेटिकन सिटी की स्थापना साल 1929 में हुई थी. तब से अभी तक यहां पर एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है.

वेटिकन सिटी की सबसे खास बात यहा है कि यहां किसी को भी स्थाई नागरिकता नहीं मिलती है. यही कारण है कि यहां पर बच्चों को जन्म लेने नहीं दिया जाता है.