क्या आप जानते हैं 'TEA' का फुल फॉर्म, जानें कहां हुई थी इसकी खोज? 

आपने खाने पीने से लेकर जरूरी चीजों तक कई चीजों के फुल फॉर्म सुने होंगे. 

हालांकि ड्रिंक की बात आती है तो लोगों के जहन में सबसे पहले चाय का नाम आता है.

जो चाय हर चौराहे पर मिलती है पीने के लिए लोगों की भीड़ होती है उस चाय के अंग्रेज नाम TEA का फुलफॉर्म जानते हैं आप? 

आज हम आपको ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं. 

'TEA' का फुलफॉर्म Taste and Energy Admitted होता है. चाय को यह नाम 16वीं शताब्दी में दिया गया था. 

चाय एक ऐसा पेय है जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि फॉरेन में भी अधिकतर पसंद किया जाता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2737 ईसा पूर्व चीनी सम्राट शेन नुंग पेड़ के नीचे बैठे थे और उनका नौकर पानी उबाल रहा था, तभी पेड़ की कुछ पत्तियां पानी में गिर गईं. 

बकौल रिपोर्ट्स, नुंग (मशहूर हर्बलिस्ट) ने उसे चखने का फैसला किया और इस तरह चाय (टी) की खोज हुई.