ये हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की 10 सुपरहिट फिल्में, जानें नाम

इसमें सबसे पहला नाम फिल्म 'शोले' का आता है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही आग लगा दी थी. इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.

इसके बाद नाम आता है हेमा मालिनी की फिल्म 'सीता और गीता' का, जो 1972 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था

हेमा मालिनी की फिल्म 'मीरा' को भी लोगों ने जमकर प्यार दिया था. बता दें ये फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी, जिसे गुलजार ने डायरेक्ट किया था

फिल्म 'है मेरी जान', जो 1991 में रिलीज हुई थी. हेमा मालिनी की ये फिल्म भी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को रूपेश कुमार ने डायरेक्ट किया था

वहीं इस लिस्ट में अगला नाम आता है फिल्म 'सीतापुर की गीता', जो 1987 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शिबू मित्रा ने डायरेक्ट किया था

फिल्म 'दुर्गा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म सन, 1985 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी शिबू मित्रा ने डायरेक्ट किया था

बात करें हेमा मालिनी की फिल्म 'एक नई पहेली' की तो इस फिल्म ने भी कमाल कर दिया था. बता दें ये फिल्म 1984 को रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म को भी के. बालचंदर ने डायरेक्ट किया था

'रजिया सुल्तान' भी हेमा मालिनी के बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 1983 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म को भी कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था

अब अगर हेमा मालिनी की फिल्मों की बात हो और उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का नाम न आए ऐसा तो हो नहीं सकता. जी हां ये उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इसे प्रमोद चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था

वहीं हेमा मालिनी की फिल्म 'किनारा' का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. बता दें ये फिल्म 1977  में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को गुलजार ने डायरेक्ट किया था