NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है. उसे लेकर मीडिया में तमाम खबरें चल रहीं हैं. 

आपको बता दें जैसे दाऊद इब्राहिम का शासन था और अब उसी तरह बिश्नोई अपनी खुद की डी-कंपनी स्थापित कर रहा है. 

लॉरेंस बिश्नोई का सिंडिकेट, जो अब कथित तौर पर 700 सदस्यों का मजबूत गैंग है, इस गैंग ने ही साल की शुरुआत में बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर अटैक किया था. 

इससे पहले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाबी संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भी बिश्नोई गैंग को जिम्मेदार ठहराया था. 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)  की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने टॉप टारगेट के बारे में बताया है. बिश्नोई की हिटलिस्ट में ये बड़े नाम भी शामिल हैं. 

सलमान खान लॉरेंस बिश्नोइ की हिटलिस्ट में कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें सलमान खान पहले नंबर पर माने जा रहे हैं.

जीशान सिद्दीकी शनिवार को मारे गए दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी भी अपने पिता पर हमले का निशाना थे. 

मुनव्वर फारुकी टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल हैं. 

शगुनप्रीत सिंह मृतक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस सूची में शामिल हैं. 

गैंगस्टर कौशल चौधरी कुख्यात बंबीहा गिरोह के सदस्य और बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी, कौशल चौधरी पर मिद्दुखेरा के हत्यारों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था, जिसकी वजह से चौधरी बिश्नोई गैंग की हिटलिस्ट में ऊपर हैं. 

अमित डागर कौशल चौधरी के करीबी सहयोगी, डागर मिद्दुखेरा की मौत में भी शामिल थे, जिससे वह बिश्नोई के रडार पर आ गया.