भारत के एक युवक ने अपनी अनोखी इंजीनियरिंग प्रतिभा दिखाई है, जिसके कारण दुनियाभर में उसकी चर्चा हो रही है.

केरल के कांजीरापल्ली में सेबिन साजी (Sebin Saji) नाम के युवक ने दुनिया की सबसे छोटी वाशिंग मशीन (Smallest Washing Machine) बनाया है.

सेबिन की बनाई हुई यह मशीन केवल 1.28 इंच लंबी, 1.32 इंच चौड़ी और 1.52 इंच ऊंची है. इसका वजन केवल 25 ग्राम है जो कि किसी कुकीज़ से थोड़ा ज्यादा होता है. 

इस अनोखे आविष्कार के कारण सेबिन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Gunniess Book of World Record) में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि भले ही यह वॉशिंग मशीन आकार में बेहद छोटी है, लेकिन इसका काम करने का तरीका एक सामान्य वॉशिंग मशीन जैसा ही है. 

यह धोना, रिंस करना और स्पिन करना— तीनों काम पूरी तरह से करती है. हालांकि, यह मशीन केवल बहुत छोटे कपड़े या कपड़े के टुकड़ों के लिए ही उपयोगी है.

इससे पहले आंध्र प्रदेश के साई तिरुमलनीदी ने निया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन (World’s Smallest Washing Machiene) बनाई थी. 

उन्होंने यह रिकॉर्ड 17 जून 2023 को बनाया था। इस मशीन का आकार 37 मिलीमीटर x 41 मिलीमीटर x 43 मिलीमीटर था.