भारत में कई शहर हैं इन सबकी अपनी अलग-अलग खासियत  है. लेकिन आज हम आपको ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं. 

हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश में बसा हुआ सोलन हिल स्टेशन की, जिसे 'मशरूम सिटी ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है. 

सोलन में घूमने के लिए कई खूबसूरत और शानदार जगहें हैं, जिसका दीदार करने टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं.

सोलन शहर में मशरूम का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है. यही कारण है कि इसे 'मशरूम सिटी ऑफ इंडिया' के नाम से फेमस है. 

सोलन में अत्यधिक मात्रा में टमाटर की भी खेती होती है जिस वजह से इसे 'सिटी ऑफ रेड गोल्ड' कहा जाता है. 

आपको बता दें कि सोलन की दूरी चंडीगढ़ शहर से मात्र 1 घंटा है. जहां आप आसानी से रोड के रास्ते से पहुंच सकते हैं. 

सोलन के बेहद खूबसूरत पहाड़ों पर बना एक शानदार किला लगभग 300 साल से भी ज्यादा पुराना है. आप इसे यहां पहुंच कर देखने का प्लान बना सकते हैं. 

शूलिनी देवी हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शूलिनी देवी का बेहद फेमस मंदिर स्थित है. इस मंदिर में दर्शन करने देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.

आपको बता दें इस शहर में ऐसा जेल भी है जिसका निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था. इस जेल में महात्मा गांधी ने एक दिन गुजारा था. बाद में इस जेल को म्यूजियम में बदल दिया गया. 

सोलन में आपको एडवेंचर के लिए एक शानदार ट्रैक भी मिल जाएगा. करोल टिब्बा ट्रैक ट्रैकिंग लवर्स के लिए परफेक्ट प्लेस साबित होता है.