आर प्रग्गानंधा ने रचा इतिहास, शतरंज में अपने गुरु विश्वनाथन आनंद को दी शिकस्त

भारतीय स्टार चेस ग्रैंडमास्टर आर प्रग्गानंधा पिछले कुछ टूर्नामेंट से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं.

अब एक बार फिर से भारतीय स्टार प्रग्गानंधा ने चेस की दुनिया में इतिहास रच दिया है.

प्रग्गानंधा ने लंदन के WR Chess Masters Cup 2024 के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की.

सबसे खास बात ये है कि प्रग्गानंधा ने ये मुकाबला अपने 54 वर्षीय गुरु विश्वनाथन आनंद को 2-1 से हराकर अपने नाम किया.

जानकारी के लिए बता दें कि आर प्रग्गानंधा और विश्वनाथन आनंद साल 2018 के बाद पहली बार आमने-सामने हुए थे.

क्लासिकल गेम में दोनों का मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन आमागेडन ट्राईब्रेक में आर प्रग्गानंधा ने विश्वनाथन आनंद को मात दे दिया.